Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 16:58

फिलीपीन: मध्य फिलीपीन में 7.1 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 142 हो गई है। राहत एवं बचावकर्मी फिलीपीन के लोकप्रिय पर्यटन द्वीप पर रहने वाले समुदायों तक पहुंचने के लिए संघर्ष करते नजर आए।
कल सुबह मध्य बोहोल द्वीप में आए जबर्दस्त भूकंप से पुलों, इमारतों और मकानों के ध्वस्त होने के साथ कई प्राचीन गिरजाघर भी ध्वस्त हो गए। जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं हुईं । बोहोल और आसपास के द्वीपों पर मरने वालों की संख्या बढ़कर दोपहर बाद तक 142 हो गई तथा आशंका है कि जब सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में राहतकर्मी पहुंचेंगे तो और अधिक खराब समाचार मिल सकता है ।
नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल के प्रवक्ता रीनाल्डो बालिडो ने कहा कि आज हमारे प्रयास एकाकी क्षेत्रों में पहुंचने के हैं । हमें आशंका है कि वहां लोग फंसे होंगे और हमें वहां खोज तथा राहत अभियान चलाना होगा । उन्होंने कहा कि करीब 10 लोगों के द्वीप पर नष्ट पुलों, क्षतिग्रस्त सड़कों और बिजली संकट के कारण अलग-थलग पड़े समुदायों तक पहुंचने में पुलिस और राहत कर्मियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है ।
करीब 40 हजार लोगों की आबादी वाले छोटे तटीय नगर लून में लोग ध्वस्त इमारतों के मलबे में अपने संबंधियों को खोजते नजर आए । यह नगर भूकंप के केंद्र से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर है ।
भूकंप से 10 गिरजाघरों जिनमें से अधिकतर स्पैनिश ऑपनिवेशिक काल के हैं, को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। भूकंप के कारण सेबू में स्थित 16वीं शताब्दी के बैसिलिका ऑफ द होली चाइल्ड (गिरजाघर) का घंटाघर नष्ट हो गया। लून में चूना पत्थर से बना अवर लेडी ऑफ लाइफ चर्च मलबे के ढेर में तब्दील हो गया । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 16:58