Last Updated: Wednesday, November 13, 2013, 10:00

मनीला: फिलीपींस में समुद्री तूफान हैयान से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 1,833 हो गई है। इस तूफान में अब तक 1.74 करोड़ डॉलर के नुकसान की खबर है। फिलीपींस के नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल (एनडीआरआरएमसी) के प्रबंध निदेशक एडुआरो डेल रोसारियो ने बताया कि वेस्टर्न विसायस में 103 और लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि ईस्टर्न विसायस में 1,660 की मौत हुई है।
उन्होंने बताया कि 2,623 लोगों को इस दौरान चोटें आई हैं और 84 लोग लापता हैं। एनडीआरआरएमसी के मुताबिक, हैयान तूफान से अब तक 13.87 लाख परिवार और 69.37 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 1,27,733 परिवार और 5,82,303 लोग विस्थापित हो गए हैं। तूफान से 1,50,000 घर या तो आंशिक रूप से या फिर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 13, 2013, 10:00