Last Updated: Wednesday, January 1, 2014, 13:41
जैम्बोंगा : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अशांत दक्षिणी फिलिपीन द्वीप पर हो रही एक पार्टी में बम हमला किया गया जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय सेना के प्रवक्ता कैप्टन जेफरसन सोमेरा ने बताया कि बासिलान द्वीप के सुमाइसिप शहर में एक कैथलिक चर्च के समीप विस्फोट हुआ। इस द्वीप पर अलकायदा से जुड़े अबू सैयाफ के उग्रवादी सक्रिय हैं।
विस्फोट के तत्काल बाद वहां पहुंची पुलिस और सेना के जवानों ने बताया कि यह पार्टी सरकार समर्थक सशस्त्र समूह के सदस्य मैनुअल कैसिनेरोज के आवास पर हो रही थी। कैसिनेरोज चर्च का ड्राइवर भी है। पुलिस के अनुसार, हमले का उद्देश्य अभी ज्ञात नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 1, 2014, 13:41