चीन में पाइपलाइन विस्फोट में मरने वालों की संख्या 52 हुईं

चीन में पाइपलाइन विस्फोट में मरने वालों की संख्या 52 हुईं

बीजिंग : पूर्वी चीन में तेल पाइपलाइन में दोहरे विस्फोट में मरने वालों की संख्या चार और शव मिलने से आज 52 पहुंच गई जबकि 11 लोग अब भी गुम हैं जिन्हें ढूंढने के लिए बचाव अभियान तेज किया गया है। तटीय नगर छिंगदाओ के हुआंगदाओ इलाके में सड़क पर आज चार और शव मिले। वहां शुक्रवार को उस वक्ता ज्वालामुखी फटने जैसा नजारा पैदा हो गया जब नीचे पाइपलाइन फट गया और खिलौनों की तरह वाहन हवा में उड़ने लगे।

दोहरा विस्फोट उस समय हुआ जब सरकारी स्वामित्व वाले पाइपलाइन से रिस कर नगरपालिका के पाइप के संजाल में बह रहे तेल को रोकने के लिए श्रमिक मशक्कत कर रहे थे। यह चीन के इतिहास में अब तक की सबसे भयानक औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक है और कल इसके लिए देश की सबसे बड़ी तेलशोधक कंपनी साइनोपेक ने माफी मांगी थी।

सरकारी टेलीविजन चैनल सीसीटीवी पर प्रसारित फुटेज में दिखाया गया कि अनेक स्थानों पर टनों तेल जमा है और लगभग 1000 वर्गमीटर सड़क पर तेल जमा है। रिपोर्ट के अनुसार, समुद का तकरीबन 3000 वर्ग मीटर संदूषित हो गया है। इस बीच, घटना स्थल पर राहत एवं खोज अभियान जारी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 24, 2013, 19:24

comments powered by Disqus