ट्यूनीशिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 11 लोगों की मौत

ट्यूनीशिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 11 लोगों की मौत

ट्यूनिश : लीबिया की सेना का एक बचाव विमान शुक्रवार को ट्यूनीशिया के ग्रोम्बालिया शहर में दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे उसमें सवार 11 लोग मारे गए। ट्यूनीशिया के एक अधिकारी ने इस आशय की जानकारी दी।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने तौफीक अल रहमानी ने कहा कि विमान से ट्यूनिश-कोर्थाज हवाई अड्डे के नियंत्रण कक्ष को किए गए अंतिम कॉल के मुताबिक, विमान में आग लग गई थी।

ग्रोम्बालिया शहर ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनिश से करीब 60 किलोमीटर दूर नाबेउल गवर्नरेट में स्थित है। ट्यूनिश रेडियो मोसाइक एफएम के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि मारे गए लोगों में चालक दल के छह सदस्य, तीन रोगी और दो चिकित्सक शामिल हैं।

दुर्घटना के बाद विमान में लगी आग में सभी शव बुरी तरह जल चुके हैं। शवों को ट्यूनिश में चार्ल्स निकोल अस्पताल लाया गया है। रूस में बने दो इंजनों वाला अंटोनोव-26 विमान में आग लग गई और वह बंद हो गया। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक पायलट ने नुकसान कम करने के लिए खाली इलाके में विमान उतारने का प्रयास किया।

मोसाइक एफएम ने कहा है कि दुर्घटना का कारण निर्धारित करने के लिए विमान के ब्लैक बाक्स की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 21, 2014, 18:09

comments powered by Disqus