Last Updated: Monday, June 2, 2014, 09:28
स्टीवेन्स प्वॉइन्ट (अमेरिका) : मध्य विस्कोन्सिन में एक एयर शो के दौरान एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसके पायलट की मौत हो गई।
विमान दुर्घटना ‘स्टीवेन्स प्वॉइन्ट म्यूनिसिपल एयरपोर्ट’ पर रविवार को हुई। पुलिस ने बताया कि हवाई पट्टी से करीब 300 मीटर पूर्व में विमान हवाई करतब दिखाते हुए अचानक नीचे गिर गया।
पायलट (47 वर्ष) का नाम नहीं बताया गया है।
पुलिस ने शो खत्म कर पूरे इलाके को घेर लिया। ‘द फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन’ और ‘नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी
बोर्ड’ घटना की जांच करेंगे। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने विमान से अचानक धुआं निकलते देखा और फिर विमान नीचे गिर गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 09:28