Last Updated: Tuesday, March 25, 2014, 08:57

कैनबरा: मलेशिया के लापता विमान की खोज से जुड़े अभियान को खराब मौसम की वजह से मंगलवार को रोक दिया गया है।
यह जानकारी ऑस्ट्रेलियन मैरिटाइम सेफ्टी ऑथोरिटी (एएमएसएस) की वेबसाइट पर जारी प्रेस विज्ञप्ति से सामने आई।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मौसम अनुकूल होने पर अभियान दोबारा शुरू किया जाएगा। एएमएसए का कहना है मंगलवार शाम और अगले कुछ दिनों तक मौसम में सुधार की संभावना है।
गौरतलब है कि मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने सोमवार को कहा था कि लापता विमान (उड़ान संख्या एमएच370) दुर्घटनाग्रस्त हो कर दक्षिणी हिंद महासागर में डूब गया।
रज्जाक ने कहा कि यूके एयर एक्सीडेंट्स इन्वेस्टिगेशन ब्रांच और सेटेलाइट आंकड़ा उपलब्ध कराने वाली ब्रिटिश कंपनी इनमारसत इस नतीजे पर पहुंची है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 25, 2014, 08:57