Last Updated: Sunday, February 16, 2014, 19:20
काठमांडो : खराब मौसम के कारण एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से आज इसमें सवार एक विदेशी नागरिक और एक नवजात शिशु सहित सभी 18 यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। यह विमान एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल से पश्चिमी नेपाल के एक शहर जाते वक्त लापता हो गया।
उन्नीस सीटों वाला नेपाल एयरलाइंस का विमान ‘ट्विन ओटर’ 12 बजकर 40 मिनट पर पोखरा से रवाना हुआ और 35 मिनट के बाद लापता हो गया। नेपाल एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार, 15 यात्रियों और चालक दल के तीन सदस्यों वाला विमान पोखरा हवाई अड्डे से 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना हुआ और रवानगी के कुछ मिनटों पर नियंत्रण खो बैठा।
इस विमान को बाद में अर्घखांची जिले के खिदिम के एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया। अधिकारियों ने कहा कि यात्रियों की स्थिति का पता नहीं चला है और इसमें सवार सभी 18 लोगों के मारे जाने की आशंका है। विमान में डेनमार्क के एक नागरिक और एक नवजात शिशु सहित 14 नेपाली यात्री सवार थे। शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार, हादसे का कारण खराब मौसम है। दुर्घटनास्थल का पता चल गया है जहां आग की लपटें उठती देखी गईं और सेना तथा असैन्य हेलीकाप्टर बचाव अभियान में जुटे हैं। दिसंबर में ईयू ने सुरक्षा खतरों को देखते हुए नेपाल के सभी एयरलाइंस को काली सूची में डाल दिया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 16, 2014, 16:18