Last Updated: Friday, December 6, 2013, 19:21
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति नवाज शरीफ ने आज विवादित हिमालयी क्षेत्र गिलगिट में हवाई अड्डे पर एक नये टर्मिनल का उदघाटन किया।
करीब 14.8 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई इस परियोजना में नई टर्मिनल इमारत के साथ महिलाओं के लिए अलग लॉंज, दमकल प्रणाली और इंटरनेट जैसी सुविधाएं हैं। इस मौके पर शरीफ ने कहा कि यह मेरा सपना है कि यहां और स्कार्दू में जेट विमान उतरें। हम रनवे फिर से बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 19:21