Last Updated: Wednesday, October 23, 2013, 20:06

बीजिंग : चीन की सरकार द्वारा किये गये स्वागत-सत्कार से अभिभूत प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज चीन के अपने समकक्ष ली क्विंग को भारत आने का निमंत्रण दिया।
चीन के नेताओं के साथ प्रधानमंत्री सिंह की बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि मनमोहन सिंह ने चीनी सरकार द्वारा गर्मजोशी से किये गये स्वागत-सत्कार पर प्रसन्नता जताई। संयुक्त बयान के मुताबिक सिंह ने प्रधानमंत्री ली को परस्पर सुविधानुसार किसी समय पर भारत आने का न्योता दिया।
सिंह ने आज दिन में ली से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री ली के निमंत्रण पर एक बार फिर बीजिंग आकर खुश हूं। मैं चीन की सरकार और लोगों के गर्मजोशी से किये गये स्वागत और सत्कार से अभिभूत हूं।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने प्रधानमंत्री ली को याद दिलाया कि प्रधानमंत्री के तौर पर कामकाज संभालने के बाद पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुनने के उनके फैसले की भारत ने सराहना की थी।’ साल 1954 के बाद पहली बार एक ही कलैंडर वर्ष में दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक-दूसरे के देशों की यात्रा की है। ली ने मई में भारत की यात्रा की थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 23, 2013, 20:06