नवाज शरीफ ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की

नवाज शरीफ ने उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता की

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कबायली इलाके और बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इलाके में तालिबान के एक ताकतवर धड़े ने सरकार के साथ शांति करार खत्म कर दिया है।

गृह मंत्री चौधरी निसार अली खान ने बैठक में संघीय और प्रांतीय स्तर पर त्वरित कार्रवाई बल की स्थिति के बारे में जानकारी दी। राजधानी इस्लामाबाद में आतंक निरोधी त्वरित कार्रवाई बल ने गश्ती शुरू कर दी है और प्रांतों में भी इस तरह के आतंक निरोधी बल के गठन की संभावना है।

इस बैठक का काफी महत्व है क्योंकि उत्तरी वजीरिस्तान के ताकतवर तालिबान कमांडर हाफिज गुल बहादुर ने सरकार के साथ करीब सात साल पुराना शांति करार खत्म करने की घोषणा की है।

(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 09:17

comments powered by Disqus