Last Updated: Saturday, May 31, 2014, 20:05
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज सत्तारूढ़ पीएमएल-एन के एक विधायक तथा एक आईएसआई अधिकारी का तालिबान ने अपहरण कर लिया। पुलिस ने बताया कि विधायक राणा जमील हसन अपने परिवार के साथ इस्लामाबाद जा रहे थे। उसी दौरान मध्य पंजाब में पिंडी भट्टियान इलाके के समीप उन्हें अगवा कर लिया गया। पिंडी भट्टियान लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर है।
पुलिस के मुताबिक अपहर्ताओं ने हसन और उनकी पत्नी की आंख पर पट्टी बांध दी तथा वे उन्हें एक सुनसान स्थान पर ले गए। उन्होंने उनकी पत्नी को 5 करोड़ रूपए फिरौती का इंतजाम करने के संदेश के साथ छोड़ दिया। उन्होंने उनकी पत्नी को दो दिन के अंदर फिरौती नहीं देने पर गंभीर परिणाम की धमकी दी।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने पुलिस महानिरीक्षक को पंजाब विधानसभा के सदस्य की सुरक्षित रिहाई के लिए कदम उठाने को कहा है। पुलिस महानिरीक्षक ने इस घटना की जांच के लिए दो टीमें बनायी हैं।
अपराध जांच एजेंसी के अधीक्षक उमर विर्क ने कहा कि पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम हसन के अपहरण में टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान) की संलिप्तता से इनकार भी नहीं कर रहे।’ एक अन्य घटना में टीटीपी ने लाहौर के रक्षा क्षेत्र से एक आईएसआई को कथित रूप से अगवा कर लिया और उनके परिवार से 20 करोड़ रूपए फिरौती मांगी।
गुल शेरवान ने पुलिस से कहा कि तालिबान ने उसके भाई जमान को लाहौर से अपहरण कर लिया। अपहर्ताओं ने परिवार को फिरौती का इंतजाम करने वरना उनका शव लेने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है। पुलिस ने टीटीपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 31, 2014, 20:05