थ्येनआनमन चौक पर हुए आतंकी हमले में 5 लोग गिरफ्तार

थ्येनआनमन चौक पर हुए आतंकी हमले में 5 लोग गिरफ्तार

बीजिंग : ऐतिहासिक थ्येनआनमन चौक पर यहां हुए एक आत्मघाती हमले में संलिप्त रहने को लेकर चीनी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस हमले को इस्लामी आतंकवादी ने अपनी पत्नी और मां के साथ अंजाम दिया था। यह बीजिंग में हुआ पहला बड़ा आतंकवादी हमला है।

बीजिंग पुलिस ने अधिकारियों के सहयोग से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर जांच में कामयाबी मिलने का दावा किया है। सहयोग करने वाले अधिकारियों में पश्चिमोत्तर चीन के शिंजियांग उयगुर स्वायत्त क्षेत्र के अधिकारी शामिल हैं। इस क्षेत्र की सीमा पाक अधिकृत कश्मीर और अफगानिस्तान से लगी हुई है।

बहरहाल, राजधानी के बीचों बीच स्थित थ्येनआनमन चौक पर हुई कार दुर्घटना पर अभी तक रहस्य का पर्दा पड़ा हुआ है क्योंकि सोमवार के हमले का ब्योरा अधूरा है। बीजिंग म्यूनीसिपल पब्लिक सेक्युरिटी ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस हमले की साजिश सावधानी से रची गई थी। इस हमले को मुस्लिम उयगुर बहुसंख्यक शिंजियांग के एक परिवार ने अंजाम दिया था। इस इलाके में हाल ही में कई आतंकवादी घटनाएं हुई हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि 28 अक्तूबर को उस्मेन हसन, उसकी मां कुवानहन रेयीम और पत्नी गुलकीज गिनी एक एसयूवी वाहन में सवार थे जिसपर शिंजियांग का नंबर प्लेट लगा हुआ था। यह कार भीड़ के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी और 40 अन्य घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि गैसोलीन में आग लगने पर एसयूवी में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सरकारी ‘सीसीटीवी’ की खबर के अनुसार, सोमवार को फॉरबिडन सिटी के द्वार पर रेलिंग से टकराने के बाद एसयूवी में आग लग गयी थी। इससे पहले मीडिया में आयी खबरों में कहा गया था कि पुलिस आठ संदिग्धों को तलाश रही है। सभी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और अफगानिस्तान की सीमा से सटे शिंजियांग प्रांत के मुस्लिम उयगुर समुदाय के हैं।

निरीक्षकों का कहना है कि शिनजियांग प्रांत में हुए पूर्ववर्ती हमलों के आधार पर यह पता चलता है कि आतंकवादी उस जगह को आग के हवाले करने के अलावा भीड़ पर चाकूओं और लोहे के सरिया से हमला करना चाहते थे। सोमवार को हुआ हमला शिनजियांग प्रांत से बाहर उनका सबसे बड़ा हमला है। इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 22:40

comments powered by Disqus