भारत में प्रवेश के लिए पोलियो टीका अनिवार्य

भारत में प्रवेश के लिए पोलियो टीका अनिवार्य

इस्लामाबाद : भारत ने आज घोषणा की कि 15 मार्च के बाद पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए पोलियो के विरूद्ध टीकाकरण का प्रमाण देना अनिवार्य कर दिया जायेगा ताकि देश के पोलियो मुक्त दर्जे को बरकरार रखा जा सके। पाकिस्तान से आये यात्रियों को टीकाकरण प्रमाणपत्र देना होगा जिसे बाद में उनके वीजा के साथ लौटा दिया जायेगा।

भारतीय उच्चायोग द्वारा यहां जारी एक बयान के अनुसार ‘‘पाक में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक जो 15 मार्च 2014 के बाद भारत की यात्रा की योजना बना रहे हैं, उन्हें अपने वीजा आवेदन के साथ टीकाकरण प्रमाण पत्र देना होगा कि भारत की रवानगी से कम से कम चार हफ्ते पहले उन्होंने पिलाई जाने वाली पोलियो की एक खुराक ली है।’’ उच्चायोग ने कहा, ‘‘यह कदम भारत के पोलियो मुक्त दर्जे को बरकरार रखने के लिए है जिसे सतत प्रयासों एवं निवेश के बाद हासिल किया गया है।’’ माना जा रहा है कि यह अनिवार्यता जनवरी से ही प्रभाव में आने वाली थी, लेकिन भारत ने इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया ताकि पाकिस्तान जरूरी आधारभूत सुविधाएं कायम कर सके।

यह उपाय उन सभी देशों के यात्रियों पर लागू होगा जहां पोलियो रोग स्थानीय तौर पर कायम है या जहां पोलियो के मामले सामने आये हैं। पाकिस्तान में पोलियो मामलों की संख्या पिछले साल 90 को पार कर गयी थी। यह उन मात्र तीन देशों में शामिल है जहां पोलियो स्थानीय रूप से कायम है। मौजूदा वर्ष में भी पड़ोसी देश में पोलियो के ताजा मामले प्रकाश में आये हैं।

आतंकवादी एवं बंदूकधारी अक्सर टीकाकरण दलों पर हमला करते हैं और उनपर पश्चिम के लिए जासूसी करने और मुस्लिमों के ‘‘वंध्याकरण’’ के प्रयासों का अंग होने का आरोप लगाते हैं। यह घोषणा उस दिन की गयी है जब पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने आवास पर पोलियो के बारे में एक बैठक बुलायी है। शरीफ ने कहा कि यह चिंता का कारण है कि पाकिस्तान पर यात्रा प्रतिबंध लगाये जाने की संभावना है क्योंकि पाकिस्तान के विषाणु का संबंध अन्य देशों के पोलियो मामलों से पाया गया है।

एक सरकारी बयान में शरीफ के हवाले से कहा गया, ‘‘चूंकि यह हमारे मुल्क के सम्मान, छवि और प्रतिष्ठा का मामला है हमें अपने देश से पोलियो का उन्मूलन करने के लिए अपने प्रयासों को दुगना कर देना चाहिए।’’ शरीफ ने पोलियो उन्मूलन कार्य योजना को कड़ाई से लागू करने की जरूरत पर बल दिया जिसमें विरोधी अभियान में अकुशलता, लापरवाही और लचर प्रदर्शन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 21:40

comments powered by Disqus