Last Updated: Wednesday, May 21, 2014, 12:59
सोल : एक अमेरिकी विचार समूह ने आशंका जताई है कि उत्तर कोरिया अपने मुख्य रॉकेट प्रक्षेपण स्थल पर एक नए परिसर का निर्माण कर रहा है जिसका इस्तेमाल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के प्रशिक्षण और प्रक्षेपण के लिए किया जा सकता है।
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के यूएस-कोरिया इन्स्टीट्यूट ने कल बताया कि 10 मई को उपग्रह से ली गई तस्वीरें संकेत करती हैं कि उत्तर कोरिया अपने पश्चिमी तट पर स्थित सोहे उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में कुछ महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं में व्यस्त है।
संस्थान ने अपनी वेबसाइट 38 नॉर्थ पर लिखा है कि उत्तर कोरिया के नए परिसर निर्माण से हमने परिकल्पना की कि क्या इसका उपयोग भविष्य में केएन-08 जैसी कहीं भी ले जा सकने में सक्षम आईसीबीएम मिसाइल के प्रशिक्षण और प्रक्षेपण के लिए किया जा सकता है। कहीं न कहीं इस धारणा पर विचार करने की वजह कोरिया द्वारा हाल में केएन-08 इंजन के सोहे रॉकेट इंजन टेस्ट स्टैंड पर लगातार किए जाने वाले परीक्षण हैं।
दिसंबर 2012 में उत्तर कोरिया ने अपने एक रॉकेट उन्हा 3 से एक उपग्रह को कक्षा में भेजा और कहा कि यह सिर्फ और सिर्फ उसके वैज्ञानिक मिशनों के लिए है। दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कहा कि इसकी आड़ में बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उस पर प्रतिबंध और कड़े कर दिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 21, 2014, 12:59