Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 10:50
वाशिंगटन : व्हाइट हाउस में नर्सों के साथ एक बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आव्रजन सुधार अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। व्हाइट हाउस में कल इस बैठक में ओबामा ने कहा, कानूनी आव्रजन व्यवस्था में सुधार करके, अमेरिका प्रवासी नर्सों को कानूनी तौर पर अमेरिका में रहने और अपना कौशल विकसित करने का अवसर देकर जन स्वास्थ्य को सहारा दे सकता है। इस तरह वह विकसित होते स्वास्थ्य सेवा उद्योग की जरूरतों की पूर्ति के लिए विश्व भर से सर्वश्रेष्ठ और सबसे अच्छे प्रवासियों को आकषिर्त कर सकता है।
व्हाइट हाउस ने कहा कि नर्सों के साथ बैठक के दौरान ओबामा ने सामान्य आव्रजन सुधार को पारित करने की अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और नर्सों एवं चिकित्सीय पेशेवरों के लिए इस मुद्दे के महत्व को दर्शाया। व्हाइट हाउस ने कहा, राष्ट्रपति ने इस बात की दोबारा पुष्टि की कि वह समर्थकों को एकत्र करने के लिए हर संभव कार्य करेंगे क्योंकि वह आव्रजन सुधारों को एक हकीकत बनते देखना चाहते हैं।
व्हाइट हाउस ने कहा, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस को सामान्य आव्रजन सुधार पारित करने के लिए काम करना चाहिए और सदन के रिपब्लिकन सदस्यों के पास इस काम में लगातार देरी करते रहने का कोई बहाना नहीं है। व्हाइट हाउस ने आगे कहा कि राष्ट्रपति और नर्सें सभी इस बात पर सहमत हुए कि सामान्य आव्रजन सुधार से देश के समुदायों को लाभ मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। इससे पहले व्हाईट हाउस के उप प्रेस सचिव जोश अर्न्स्ट ने कहा था कि ओबामा अमेरिकी सीमा सुरक्षा को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा का एक अहम कारक मानते हैं और इस बात में कोई संदेह नहीं है।
उन्होंने कहा, यह आव्रजन सुधार का भी एक अहम कारक है। राष्ट्रपति ने शुरू से ही यह कहा है। दोनों पक्षों की सहमति के बाद आए इस विधेयक में सीमा सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है। सीनेट में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सदस्यों ने इसका समर्थन किया था। ऐसी कोई वजह है भी नहीं कि इसे सदन में डेमोक्रेट और रिपब्लिकन सदस्यों का द्विदलीय समर्थन न मिले। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 10:50