संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव से खौफ नहीं : राजपक्षे

संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव से खौफ नहीं : राजपक्षे

कोलंबो : श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार निकाय में अमेरिका की तरफ से पेश मानवाधिकार प्रस्ताव से उन्हें कोई खौफ नहीं है।

टेलीविजन पर बीती रात प्रसारित सवाल जवाब सत्र में राजपक्षे ने कहा, ‘हमें परेशान होने के लिए कुछ नहीं है, मैं परेशान नहीं हूं।’ श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कहा कि स्थानीय तत्वों की हिमायत से कुछ शक्तिशाली देश उन्हें और उनकी सरकार को कमजोर करना चाह रहे हैं।

राजपक्षे ने कहा, ‘देश में कभी जीत नहीं सकने वाला विपक्ष और कुछ एनजीओ अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक कहानियां ले जा रहे हैं।’ संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख नवी पिल्लई ने कथित मानवाधिकार उल्लंघन मामले में श्रीलंका को अंतरराष्ट्रीय जांच से गुजारना चाहती हैं। अमेरिका की तरफ से पेश प्रस्ताव नवी की योजना का समर्थन करता है।

श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह आयुक्त (नवी) यहां आईं और गलत सूचना जमा करती हुई चार दिन ठहरीं। अब वे उन गलत सूचना के आधार पर कदम उठाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसे खारिज कर दिया है। हमने कहा है कि हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।’ राजपक्षे ने कहा कि क्यूबा और इस्राइल के खिलाफ भी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद ने इस तरह की कार्रवाई की थी। ‘सो, हम अकेले नहीं हैं। और भी देश हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 8, 2014, 15:20

comments powered by Disqus