Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 23:56

वाशिंगटन : बांग्लादेश में विपक्ष के बहिष्कार वाले विवादस्पद चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज करने वाली प्रधानमंत्री शेख हसीना पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दबाव बढ़ता जा रहा है। अमेरिका ने चुनाव की विश्वसनीयता को लेकर निराशा जताई है।
हसीना की अवामी लीग को 300 सदस्यीय संसद में 232 सीटें मिली हैं। बीते पांच जनवरी को हुए चुनाव का मुख्य विपक्षी बीएनपी के नेतृत्व वाले 18 दलों के गठबंधन ने बहिष्कार किया था।
अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारा विचार अपनी गंभीर चिंताओं को लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हैं। हमारा मानना है कि बांग्लादेश के पास अब भी एक मौका है कि वह स्वतंत्र, निष्पक्ष और बांग्लादेशी जनता की नजरों में विश्वसनीय चुनाव कराकर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने कहा है कि हालिया संसदीय चुनाव से हमें निराशा हुई है। खासकर इस बात को लेकर निराशा हुई है कि कई सीटों पर कोई मुकाबला ही नहीं हुआ है।’’(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 23:56