Last Updated: Thursday, December 5, 2013, 11:48
लॉस एंजिलिस: राजकुमारी डायना का सुंदर सुनहरे और सफेद रंग का गाउन 1.4 लाख डॉलर में नीलाम किया गया। डायना के इस गाउन को डेविड और एलिजाबेथ एमेनुएल ने डिजाइन किया था। ई ऑनलाइन की खबर के अनुसार, जमीन तक लंबे और बिना किसी फीते वाले यह परिधान वाकई एक राजकुमारी के लिए ही था। इसपर महंगे स्वर्ण सितारे, क्रिस्टल और मोती लगे थे।
इसके साथ उतारी जा सकने वाली बाजुएं और इससे मेल खाता हैडबैंड भी था। ऐसा कहा जाता है कि डायना ने जब वर्ष 1986 में रेड क्रॉस बेनेफिट में इस गाउन को देखा तो उन्हें इससे प्यार हो गया। किसी डिजाइनर से परिधान डिजाइन करवाने के बजाय उन्होंने इस तैयार परिधान को खरीद लिया।
इस गाउन को डायना ने तीन बार पहना था। एक बार लंदन में जर्मन राजदूत के समारोह में, दूसरी बार रॉयल ओपेरा हाउस की यात्रा पर और तीसरी बार जेम्स बॉण्ड की फिल्म ‘द लिविंग डेलाइट्स’ के प्रीमियर पर। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 5, 2013, 11:48