Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 15:38

कुआलालम्पुर : दुर्घटनाग्रस्त विमान के पीछे के रहस्य की जांच कर रहे मलेशिया के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने चेतावनी दी कि विमान के लापता होने का कारण शायद कभी पता नहीं चल पाए।
पुलिस महानिरीक्षक खालिद अबु बकर ने कहा, ‘जांच जारी रह सकती है। हमें हर छोटी बात स्पष्ट करनी होगी।’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘ यह हो सकता है कि जांच के अंत में भी हमें असली कारण का पता नहीं चल पाए। हो सकता है कि हमें इस दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाए।’ बकर ने बताया कि गहन जांच के दौरान यात्रियों, चालक और सह चालक के परिजन समेत 170 लोगों से पूछताछ करने के बाद लापता एमएच370 के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। इस संबंध में और लोगों से पूछताछ की जाएगी। अधिकारी ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया। इसलिए यह पता नहीं है कि ये सुराग कितने पुख्ता हैं।
उन्होंने कहा, ‘ मैं चालक एवं चालक दल के सदस्यों की पृष्ठभूमि की जांच के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं क्योंकि वे जांच का विषय हैं। चार मुख्य बिंदुओं -निजी एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं, तोड़-फोड़ एवं अपहरण संबंधी जांच में यात्रियों को शामिल नहीं पाया गया है।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 15:38