Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 18:40

बैंकाक : तख्तापलट विरोधी प्रदर्शनकारियों को सेना की चेतावनी को दरकिनार करते हुए थाईलैंड के सैकड़ों लोगों ने रविवार को तनावपूर्ण हालात में राजधानी में मार्च किया और ‘‘गेट आउट, गेट आउट’’ (बाहर जाओ) के नारे लगाए।
इन लोगों का सैनिकों से भी आमना सामना हुआ। इस बीच, जुंटा ने अपदस्थ शासन के तीन प्रमुख अधिकारियों पर नियंत्रण बढ़ा दिया है।
गुरूवार को तख्तापलट होने के बाद से सबसे बड़े मार्च में, एक हजार से अधिक लोग बैंकाक के एक सबसे व्यस्त दुकानदारी क्षेत्र में एकत्रित हुए और विरोध मार्च निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने ‘‘बाहर जाओ, बाहर जाओ’’ के नारे लगाए जिससे उनकी सैनिकों से झड़प हुई। इसके बाद तनाव बढ़ गया। सैनिकों ने प्रदर्शनकारियों को शहर के स्कायट्रेन जाने से रोका।
सैनिकों ने करीब दो किलोमीटर दूर स्थित अमेरिकी दूतावास जाने वाली सड़क पर अवरोधक लगाए क्योंकि उनके पास वहां रैली आयोजित होने की खबर थी।
सेना प्रमुख जनरल प्रयुत चान ओचा ने लोगों को चेतावनी दी थी कि वह तख्तापलट विरोधी प्रदर्शनों में भाग नहीं लें क्योंकि सामान्य लोकतांत्रिक सिद्धांत इस समय लागू नहीं हो सकते।
जनरल ने पूर्व राष्ट्रप्रमुख यिंगलक शिनावात्रा और कुछ अन्य प्रदर्शनकारी नेताओं सहित सौ से अधिक शीर्ष नेताओं को हिरासत में लेने का बचाव किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 18:40