कीव पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, राष्ट्रपति ने इसे तख्ता पलट बताया

कीव पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, राष्ट्रपति ने इसे तख्ता पलट बताया

कीव पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा, राष्ट्रपति ने इसे तख्ता पलट बतायाकीव : यूक्रेन की संसद में राष्ट्रपति को हटाने और नए सिरे से चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने राजधानी कीव और राष्ट्रपति के कार्यालय पर कब्जा कर लिया। राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविच इस घटना को तख्ता पलट बता रहे हैं और उन्होंने अपना पद छोड़ने से भी इनकार कर दिया है।

सप्ताह भर की हिंसा और अनिश्चितता में सैकड़ों लोगों की जान गई और डर पैदा हो गया कि देश दो टुकड़ों में टूट जाएगा। संसद ने समयपूर्व 25 मई को मतदान कराने की बात कही है लेकिन राष्ट्रपति का कहना है कि वह किसी भी सांसद के निर्णय को वैध नहीं मानेंगे।

राष्ट्रपति कीव छोड़कर अपने समर्थकों के बीच रूसी भाषी पूर्व में चले गए हैं। वहां के सांसद नए अधिकार प्राप्त संसद की वैधता पर सवाल उठा रहे हैं और उन्होंने मिलिशिया से आदेश का विरोध करने को कहा है।

राष्ट्रपति ने टीवी पर दिए गए एक बयान में कहा, ‘‘वे मुझे डराने का प्रयास कर रहे हैं। मेरा देश छोड़ने का कोई इरादा नहीं है। मैं इस्तीफा नहीं दे रहा, मैं वैध तरीके से निर्वाचित राष्ट्रपति हूं।’’ उन्होंने कहा कि आज जो कुछ भी हो रहा है वह लूट, डकैती और तख्ता पलट का भयंकर रूप है। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं अपने देश को टूटने से बचाने की हर संभव कोशिश करूंगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 22, 2014, 23:38

comments powered by Disqus