रूस में पुतिन विरोधी नया ओलंपिक वीडियो पोस्ट

रूस में पुतिन विरोधी नया ओलंपिक वीडियो पोस्ट

सोच्चि : रूसी बागी समूह पूसी रायट ने आज ओलंपिक मेजबान सोच्चि के मध्य में फिल्माया गया नया वीडियो पोस्ट किया जिसमें शीतकालीन ओलंपिक की मेजबानी और रूस के माहौल को लेकर राष्ट्रपति ब्लादीमिर पुतिन की निंदा की गई है। वीडियो का शीषर्क है ‘पुतिन विल टीच यू हाउ टू लव द मदरलैंड : पुतिन बतायेंगे कि मातृभूमि से कैसे प्यार करें ’।

यह पिछले साल जेल से रिहा हुए पूसी रायट सदस्यों नादेजा तोलोकोनिकोवा और मारिया अलियोकिना का पहला संगीत प्रोजेक्ट है। दोनों अपने समूह के सदस्यों के साथ सोच्चि में थे। पुलिस ने मंगलवार को उन्हें कई घंटे हिरासत में रखा और कल झड़प में उनकी पिटाई भी हुई। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 20, 2014, 15:37

comments powered by Disqus