Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 22:23
कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने कभी लिट्टे का गढ़ रहे देश के उत्तरी हिस्से से सेना हटाने की किसी भी संभावना को खारिज किया है।
राजपक्षे ने आज एक रक्षा पुरस्कार के दौरान कहा, इस तरह की मांग है कि हम उत्तरी श्रीलंका से सेना हटाएं। ऐसा करना व्यवहारिक नहीं है और ऐसा नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लिट्टे के खिलाफ चार साल पहले सेना की विजय के बाद से उनकी सरकार पर युद्ध प्रभावित इलाके में तमिल आबादी को राहत नहीं पहुंचाने का आरोप लग रहा है। राजपक्षे ने कहा कि आरोपों के बाद उत्तर से सैनिकों को हटाने की मांग भी उठने लगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 22:23