भेदिया कारोबार केस: रजत गुप्ता को 2 साल की जेल

भेदिया कारोबार केस: रजत गुप्ता को 2 साल की जेल

भेदिया कारोबार केस: रजत गुप्ता को 2 साल की जेलन्यूयार्क : गोल्डमैन सैश के भारतीय मूल के पूर्व निदेशक रजत गुप्ता 17 जून से दो साल की कैद की सजा काटेंगे। यहां की एक अदालत ने भेदिया कारोबार के मामले में उन्हें दोषी ठहराए जाने के खिलाफ उनकी अपील पर संबंधित प्राधिकार द्वारा सुनवाई किए जाने तक उन्हें जमानत पर रहने देने की अर्जी को खारिज कर दिया।

यूएस कोर्ट ऑफ अपील ने एक संक्षिप्त आदेश जारी कर कहा है कि अपीलकर्ता ने अपने वकील के जरिए अपने आत्मसमर्पण पर स्थगन के लिए और अपील की समीक्षा होने तक जमानत जारी रखने का अनुरोध किया था। पर अदालत इसे खारिज करती है।

गुप्ता (65) ने इस महीने के शुरुआत में 23 पन्नों की अपनी याचिका में अदालत से दरख्वास्त की थी कि उनके आत्मसपर्मण की तारीख पर स्थगन आदेश दिया जाए और भेदिया कारोबार के आरोपों में उनके दोषी ठहराए जाने के फैसले की समीक्षा पर अपील लंबित रहने को लेकर उनकी जमानत जारी रखी जाए। गुप्ता को ओटीसवीले की एक जेल में रखे जाने की उम्मीद है जो न्यूयार्क सिटी से करीब 70 मील दूर है।


(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 08:45

comments powered by Disqus