आस्ट्रेलिया में भारतीय ज्योतिषी पर बलात्कार का आरोप

आस्ट्रेलिया में भारतीय ज्योतिषी पर बलात्कार का आरोप

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया में 29 वर्षीय भारतीय ज्योतिषी पर आरोप है कि उसने एक महिला को ‘काला जादू के अभिशाप’ से ग्रस्त होने का दावा करते हुए उसके साथ बलात्कार किया।

वेंकटेश कोडनडप्पा बलात्कार और अश्लील हमले के आरोपों का सामना कर रहे हैं। कोडनडप्पा पर आरोप है कि उसने गत जनवरी में मेलबर्न के डांडेनोंग उपनगरीय क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय में एक उपभोक्ता से बलात्कार किया।

एएपी संवाद समिति के अनुसार कोडनडप्पा आज मेलबर्न के मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुआ जहां उसने बलात्कार और अश्लील हमले के आरोपों से इनकार किया।

पुलिस का आरोप है कि ज्योतिषी ने महिला को बताया कि उस पर काला जादू का अभिशाप है और इसके इलाज के लिए उसे एक अपरिचित व्यक्ति से सेक्स करना होगा। अदालत को बताया गया कि उसने तब उसकी मुफ्त में इलाज की पेशकश की।

अदालत को बताया गया कि कथित बलात्कार से पहले महिला ने दो मौको पर ज्योतिषी की पेशकश ठुकरा दी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 7, 2014, 17:22

comments powered by Disqus