हिटलर के हस्ताक्षर वाली ‘मीन कैम्फ’ की होगी नीलामी

हिटलर के हस्ताक्षर वाली ‘मीन कैम्फ’ की होगी नीलामी

लास एंजिलिस : नाजी नेता एडॉल्फ हिटलर के हस्ताक्षर वाली ‘‘मीन कैम्फ’’ की दो दुर्लभ प्रतियों की यहां नीलामी होगी। नेट डी सैन्डर्स ऑक्शंस के अनुसार सबसे अधिक बोली लगाने वाले को कल किताब का पहला और दूसरा संस्करण ऑनलाइन बेच दिया जाएगा।

किताब के दोनों खंडों पर हिटलर के हस्ताक्षर हैं और ये जर्मनी के दिवंगत नेता जोसेफ बोएर को समर्पित हैं। नीलामीकर्ताओं ने कहा कि ऐसी उम्मीद है कि हिटलर ने संभवत: 1925 और 1926 में क्रिसमस के तोहफे के रूप में इन खंडों को जोसेफ को उपहारस्वरूप दिया था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 26, 2014, 19:31

comments powered by Disqus