Last Updated: Tuesday, April 15, 2014, 20:15

बीजिंग : चीन ने मंगलवार को कहा कि वह भारत के साथ शीर्ष नेतृत्व के बीच बनी सहमति पर पूरी तरह से कार्यान्वयन करने और दोनों के बीच की ‘स्वाभाविक साझेदारी’ को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है।
चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय विदेश सचिव सुजाता सिंह के साथ मुलाकात के दौरान कहा, ‘‘चीन और भारत उभरती हुई अर्थव्यवस्था और बड़े विकासशील देश हैं। उनके बीच स्वाभाविक साझेदारी है और दोनों शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर सहयोग एवं मित्रता की संभावना को तलाशना चाहते हैं।’’ वांग और सुजाता की मुलाकात सोमवार रात यहां छठे भारत-चीन रणनीतिक संवाद के दौरान हुई थी।
वांग ने कहा कि 2014 भारत और चीन के मित्रता के आदान-प्रदान का वर्ष है तथा इसी साल भारत में आम चुनाव हो रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मजबूत द्विपक्षीय रिश्ते को कायम रखना दोनों देशों के हित में है। सुजाता ने कहा कि भारत द्विपक्षीय संबंधों को काफी महत्व देता है।
भारतीय विदेश सचिव ने इस बात पर जोर दिया कि चीन के साथ भारत उच्च स्तरीय दौरों को बढ़ावा देने और कई क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का इच्छुक है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों देश ‘महत्वपूर्ण और स्वाभाविक साझेदार’ के तौर पर उभर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 15, 2014, 20:15