Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 09:15

बीजिंग : चीन की आधिकारिक मीडिया ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह को सबसे बड़ी कवरेज देते हुए इसे भारत-चीन संबंधों में ‘जबर्दस्त मजबूती’ का संकेत करार दिया है।
सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने कल मोदी द्वारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए जाने को अपनी मुख्य खबर बनाया है और शीर्षक दिया है, ‘चीन के साथ संबंध मजबूत करेंगे मोदी।’ इसके साथ ही अखबार ने उस समय को भी याद किया है जब वर्ष 2011 में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में मोदी पूरी तैयारी के साथ चीन गए थे।
अखबार ने कहा है कि मोदी ने तब एक ओर चीनी भाषा में लिखा एक बिजनेस कार्ड भेंट में दिया था। कार्ड एक ओर से लाल था, यह रंग चीन में धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। दैनिक अखबार ने कहा कि सोमवार को मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली है। इस बार भी चीन वैसा ही ध्यान दिए जाने की उम्मीद रखता है।
इस लेख में कुछ आधिकारिक थिंक-टैंकों की टिप्पणियां भी शामिल की गईं जिनमें मोदी के नेतृत्व में भारत-चीन संबंधों को मजबूती मिलने की पुष्टि की गई है। चीनी प्रधानमंत्री ली क्विंग की ओर से एक शुभकामना संदेश के अलावा अखबार में मोदी की पहले की चीन यात्राओं की भी पर्याप्त चर्चा की गई है। ये यात्राएं मोदी ने निवेश संभावना, चीनी सफलता की कहानी का अध्ययन करने और भारत में चीन के 90 करोड़ डॉलर के निवेश में से एक बड़ा हिस्सा गुजरात की ओर आकर्षित करने के लिए की थीं।
इसके अलावा अखबार ने सबसे पिछले पृष्ठ के आधे हिस्से में मोदी के जमीनी राजनीति से उठकर भारत के प्रधानमंत्री पद तक पहुंचने के सफर को बयां किया है। एक अन्य दैनिक समाचार पत्र ‘ग्लोबल टाइम्स’ ने भी एक पृष्ठ मोदी के शपथग्रहण समारोह की तस्वीरों के नाम किया है। इसमें उन तस्वीरों को खास अहमियत दी गई है, जिनमें भारतीय प्रधानमंत्री समारोह के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ का अभिवादन करते दिखाई दे रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 09:15