पाक के साथ संबंध अहम लेकिन कश्‍मीर मसले में दखल नहीं: अमेरिका । relations with Pakistan is important but not interfere in Kashmir issue: US

पाक के साथ संबंध अहम लेकिन कश्‍मीर मसले में दखल नहीं: अमेरिका

पाक के साथ संबंध अहम लेकिन कश्‍मीर मसले में दखल नहीं: अमेरिका  ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

न्‍यूयार्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच महत्वपूर्ण बैठक से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी ने शरीफ का स्वागत करते हुए दोनों देशों के संबंधों के महत्व को रेखांकित किया। शरीफ चार दिनों की यात्रा पर यहां आए हैं।

कश्मीर मुद्दे पर अमेरिकी हस्तक्षेप के पाकिस्तानी प्रयास को खारिज करते हुए ओबामा प्रशासन ने कहा कि कश्मीर को लेकर उसकी नीति में रत्ती भर भी बदलाव नहीं आया है और वह इसे भारत एवं पाकिस्तान के बीच का मुद्दा मानता है। ओबामा प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के एक समूह से कहा कि कश्मीर पर हमारी नीति में रत्ती भर भी बदलाव नहीं हुआ है। अमेरिका की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जबकि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपना अमेरिकी दौरा शुरू कर रहे हैं और इस दौरान वह राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे।

इससे पहले चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे शरीफ ने कश्मीर मुद्दे के हल के लिए अमेरिका के हस्तक्षेप की मांग की थी। फोगी बॉटम स्थित विदेश विभाग के मुख्यालय में शरीफ का स्वागत करते हुए कैरी ने कहा कि हमें बहुत सारी चर्चाएं करनी है, और पाकिस्तान के साथ संबंध इससे अधिक महत्वपूर्ण नहीं हो सकते। हम अगले कुछ दिनों में उच्च स्तरीय, महत्वपूर्ण वार्ताओं के दौर को लेकर बहुत उत्सुक हैं। शरीफ 23 अक्तूबर को व्हाइट हाउस में ओबामा से मिलेंगे। इस बैठक में उपराष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे। बैठक के बाद ओबामा और शरीफ के एक संयुक्त बयान जारी करने की संभावना है।

कैरी ने अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में पाकिस्तान में लोकतंत्र की पुनस्र्थापना पर जोर देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी अर्थव्यवस्था को गतिशील करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। अमेरिका के दौर पर आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज अमेरिकी विदेशी मंत्री जॉन कैरी से मुलाकात की और बहुत सारे द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि विदेश मंत्री कैरी प्रधानमंत्री (शरीफ) के साथ तीन महीने में तीसरी बार मिले और स्थिर, सुरक्षित एवं समृद्ध पाकिस्तान के दोनों देशों के साझा लक्ष्यों पर दृढ़ बातचीत का दौर आगे बढ़ाया। शरीफ चार दिनों के दौरे पर अमेरिका आए हैं और 23 अक्तूबर को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलेंगे।

First Published: Monday, October 21, 2013, 11:48

comments powered by Disqus