पाकिस्‍तान के साथ संबंध महत्वपूर्ण: व्हाइट हाउस । Relationship with Pakistan is Important: White House

पाकिस्‍तान के साथ संबंध महत्वपूर्ण: व्हाइट हाउस

पाकिस्‍तान के साथ संबंध महत्वपूर्ण: व्हाइट हाउसवाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि जटिल होने के बावजूद पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हैं। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्ने ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ होने वाली अपनी बैठक को लेकर आशान्वित हैं।

एक सवाल के जवाब में कार्ने ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान के संबंध निश्चत तौर पर बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसमें साथ ही स्पष्ट रूप से बहुत सारी जटिलताएं आ गयी हैं। लेकिन अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिहाज से यह संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं। शरीफ रविवार को अमेरिका पहुंचे थे और वह बुधवार तक यहां ओबामा प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

प्रेस सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री (शरीफ) का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब हम अमेरिका-पाकिस्तान के संबंधों को मजबूत कर रहे हैं।

कार्ने ने बताया कि शरीफ विदेश विभाग, रक्षा विभाग, उर्जा विभाग, राजकोष विभाग के अधिकारियों समेत कई शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों से मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इन बैठकों से उर्जा, व्यापार एवं आर्थिक विकास, क्षेत्रीय स्थिरता और निश्चत रूप से हिंसक चरमपंथ से निपटने जैसे आपसी चिंता के मुद्दों पर मजबूत सहयोग की चर्चा का अवसर मिलेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 11:18

comments powered by Disqus