तालिबानी कैदियों की रिहाई में सच्चाई नहीं: यूसुफ शाह

तालिबानी कैदियों की रिहाई में सच्चाई नहीं: यूसुफ शाह

पेशावर : तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) की समिति के समन्वयक मौलाना यूसुफ शाह ने आज कहा कि पाकिस्तान सरकार द्वारा तालिबान के 19 गैर लड़ाकों को रिहा करने की खबर सच नहीं है क्योंकि रिहा होने वालों में वे लोग शामिल नहीं हैं जिनके नाम तालिबान ने दिये थे।

उन्होंने कहा कि सरकार को कैदियों की रिहाई के मुददे पर आडंबरपूर्ण बयान देने के बजाय तालिबान की समिति को विश्वास में लेना चाहिए।स शाह ने कहा कि तालिबान द्वारा सरकार को सौंपी गई 300 से अधिक गैर लड़ाकों के नामों की सूची में से किसी व्यक्ति को रिहा नहीं किया गया है। गृह मंत्रालय ने गुरूवार को 19 तालिबानी गैरलड़ाकों को रिहा करने की घोषणा की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 5, 2014, 18:12

comments powered by Disqus