Last Updated: Tuesday, January 28, 2014, 16:56
ज़ी मीडिया ब्यूरोरोम: इटली के एक चर्च से पोप जॉन पॉल दि्तीय का का खून चोरी हो गया है। खून एक ट्यूब में रखा हुआ था। यह चोरी इटली के अब्रुजो क्षेत्र में स्थित सैन पियत्रो डेला इंसा चर्च में हुई । सैन पियत्रो डेला इंसा असोसिएशन की हेड पस्कैल करिएर ने कहा कि पूरी दुनिया में पोप जॉन पॉल सेकंड का तीन ट्यूब खून ही था।
घटना के बाद 50 पुलिस अधिकारी और स्निफर डॉग सहित बड़े स्तर पर खोज अभियान शुरू किया गया है। खून की चोरी से पहले शीशा तोड़ा गया जहां यह खून का ट्यूब रखा हुआ था। अभी तक चोरी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पोप जॉन पॉल की मौत वर्ष 2005 में हुई थी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Tuesday, January 28, 2014, 09:05