Last Updated: Wednesday, December 4, 2013, 00:12
पेरिस : फ्रांस के विशेषज्ञों ने इस कहानी को खारिज किया है कि यासर अराफात को जहर देकर मारा गया था। वर्ष 2004 में फलस्तीन के इस नेता की मौत की जांच से जुड़े एक सूत्र ने यह खुलासा किया।
सूत्र ने कहा कि रिपोर्ट में अराफात को जहर दिये जाने की बात को खारिज किया गया है और उनकी मौत को स्वाभाविक माना गया है।
फ्रेंच विशेषज्ञों के निष्कर्ष स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिकों के निष्कर्ष से अलग है जिन्होंने पिछले महीने कहा था कि उनकी जांच में इस आशंका को समर्थन मिला है कि अराफात को पोलोनियम जहर देकर मारा गया।
गौरतलब है कि अराफात की मौत 11 नवंबर 2004 को पेरिस के पास फ्रेंच सैन्य अस्पताल में हुई थी लेकिन डॉक्टर यह नहीं बता पाए कि मौत कैसे हुई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 4, 2013, 00:12