Last Updated: Monday, December 9, 2013, 16:33
रोम : फ्लोरेंस के मेयर मैट्टियो रेंजी इटली में गठबंधन सरकार की घटक वामपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेता चुने गए हैं। उन्होंने इस दौड़ में भारी जीत दर्ज की। रेंजी (38) ने अपने प्रतिद्वंद्वियों जियानी कुपेलरे और गुइसेप सिवाती को शिकस्त दी।
फ्लारेंस में उनके समर्थकों ने उनका जबर्दस्त स्वागत किया। कुछ समय पहले तक रेंजी राजनीति में कोई बड़ा जाना पहचाना व्यक्तित्व नहीं थे। गठबंधन सरकार के मुखिया एवं इतालवी प्रधानमंत्री एनरिको लेट्टा ने रेंजी की भारी जीत की सराहना की और उनके साथ मिलकर बेहतर काम करने की उम्मीद जताई । (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 16:33