`इजराइल ने किया था ईरान को हथियार बेचने का प्रयास`

`इजराइल ने किया था ईरान को हथियार बेचने का प्रयास`

यरूशलम : ईरान के खिलाफ जब इजराइल कूटनीतिक लड़ाई लड़ रहा है, ऐसे में एक जांच में खुलासा हुआ है कि कुछ इजराइल शस्त्र सौदागरों ने इस्लामी गणराज्य के लिए महत्वपूर्ण विमान के कलपुर्जे की तस्करी करने का प्रयास किया था।

एक संयुक्त अमेरिकी-यूनानी जांच के मुताबिक, तेहरान पर शस्त्र प्रतिबंध लगे होने के कारण इजराइल हथियार सौदागरों ने एफ-4 फैनटोम विमान के कलपुर्जे की तस्करी यूनान के जरिए ईरान को करने का प्रयास किया था।

यूनानी समाचारपत्र कथिमेरिनी की खबरों के मुताबिक, अमेरिका के घरेलू सुरक्षा और यूनान के ‘ड्रग्स एंड वेपन यूनिट ऑफ फाइनेंशियल क्राइम स्क्वाड’ द्वारा की गयी जांच में यह खुलासा हुआ कि यह अभियान दो चरणों में चलाया गया। पहला दिसंबर 2012 में और फिर अप्रैल 2013 में।

अखबार में कहा गया है कि यूनानी जांचकर्ता उन खेपों का पता लगा रहे हैं जिनमें कलपुर्जे थे और दिसंबर 2012 तथा अप्रैल 2013 में यूनानी भूभाग पहुंचे थे। पोत के जरिये भेजी गई यह खेप ईरान जानी थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 18, 2014, 10:43

comments powered by Disqus