पाक को मालूम था ओसामा वहीं है, नहीं मानने का कोई कारण नहीं: अमेरिका

पाक को मालूम था ओसामा वहीं है, नहीं मानने का कोई कारण नहीं: अमेरिका

पाक को मालूम था ओसामा वहीं है, नहीं मानने का कोई कारण नहीं: अमेरिकावाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा है कि उसे इस बात पर विश्वास करने का कोई कारण दिखाई नहीं देता कि पाकिस्तान सरकार में उच्च दर्जे का कोई अधिकारी ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी के बारे में जानता था।

एक प्रमुख अमेरिकी समाचार पत्र ने दावा किया था कि आईएसआई का शीर्ष नेतृत्व पाकिस्तान में अल कायदा नेता की मौजूदगी से अवगत था लेकिन इस दावे के एक दिन बाद कल व्हाइट हाउस ने इस मामले पर अपने पुराने रख को दोहराया।

समाचार रिपोर्ट के बारे में पूछे जाने पर व्हाइट हाउस राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद प्रवक्ता लौरा लुकास मैग्नुसन ने कहा कि जैसा कि अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है, हमारे पास इस बात पर विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि पाकिस्तान का शीर्ष दर्जे का कोई सरकारी अधिकारी बिन लादेन के वहां होने के बारे में जानता था । अमेरिकी कमांडो के एक अभियान में 2011 में लादेन के मारे जाने के बाद से ओबामा प्रशासन ने कहा है कि उसे ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जो इस बात की ओर संकेत करे कि शीर्ष पाकिस्तानी नेतृत्व अलकायदा के नेता के पाकिस्तान में होने के बारे में जानता था।

हालांकि ‘द न्यूयार्क टाइम्स’ की पत्रकार कैलरेटा गाल के अनुसार तत्कालीन आईएसआई प्रमुख अहमद शुजा पाशा पाकिस्तान में लादेन की मौजूदगी से अवगत था।

(एजेंसी)


First Published: Thursday, March 20, 2014, 10:07

comments powered by Disqus