इंडो-यूएस संबंधों को देंगे मजबूती : रिपब्लिकन सांसद

इंडो-यूएस संबंधों को देंगे मजबूती : रिपब्लिकन सांसद

वाशिंगटन : अपनी तरह की पहली बैठक में यहां रिपब्लिकन पार्टी ने भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत बनाने की प्रतिज्ञा ली और आश्वासन दिया कि प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकी समुदाय उनके हितों की रक्षा करेगा। शीर्ष रिपब्लिकन नेतृत्व की अगुवाई में हुई बैठक में दो दर्जन से अधिक सांसदों ने भारत-अमेरिका संबंधों और भारतीय अमेरिकियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

अपने किस्म की पहली ‘भारतीय-अमेरिकी बैठक’ में देशभर से आए 200 से अधिक प्रख्यात भारतीय-अमेरिकियों के एक चयनित समूह को दक्षिण कैरोलिना की गवर्नर और रिपब्लिकन पार्टी की उभरती नेता निकी हेले ने संबोधित किया। अपने वीडियो संदेश में निकी ने कहा कि उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है।

यह रिपब्लिकन पार्टी का भारतीय-अमेरिकियों को अपने पाले में लाने के प्रयासों का हिस्सा था जो अभी तक पारंपरिक रूप से डेमोकेट्रिक पार्टी का समर्थन करते आए हैं। भारतीय-अमेरिकी समुदाय को अमेरिका में ‘सर्वाधिक प्रगतिशील समुदाय’ बताते हुए सांसद ऐलेना रोस लेहतिनेन ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के अमेरिका के साथ साझा लक्ष्य और साझा विचार हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 16:18

comments powered by Disqus