Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 14:48
वाशिंगटन : अमेरिकी मीडिया की मानें तो भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की गिरफ्तारी और उनके साथ कथित बदसलूकी पर भारत की प्रतिक्रिया बदले की भावना से प्रेरित थी।
‘द हिल’ ने इसे ‘बदले की कार्रवाई’ बताया जबकि न्यूयार्क टाइम्स और द वाशिंगटन टाइम्स ने इसे ‘प्रतिशोध’ की कार्रवाई करार दिया। दूसरी मीडिया संस्थाओं का भी यही रूख रहा। फॉक्स न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया, ‘सहयोगी माने जाने वाले दो देशों के बीच झड़प न्यूयार्क में भारत की वाणिज्य उप महादूत देवयानी खोबरागड़े की पिछले हफ्ते की गिरफ्तारी के बाद बहुत तेजी से बढ़ी। उनपर अपनी मैनहट्टन की घरेलू सहायिका का कार्य वीजा हासिल करने के लिए फर्जी दस्तावेज जमा करने का आरोप है।’
वाल स्ट्रीट जर्नल ने कहा, ‘भारत ने न्यूयार्क में अपनी एक राजनयिक की गिरफ्तारी का बदला नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के गिर्द सड़कों पर सुरक्षा बेरियर हटा कर और अमेरिकी राजनयिक अधिकारियों को दिए गए कुछ विशेषाधिकार निरस्त कर के लिया।’
न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने जिस तरह एक भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी की उससे भारत में हंगामा हो गया जहां तमाम राजनीतिक पार्टियों ने नाराजगी जताई और दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बेरियर हटा कर प्रतिशोध लिया जो अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा के लिए था।’
द हिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘पिछले हफ्ते न्यूयार्क में एक भारतीय राजनयिक की गिरफ्तारी के बाद बदले की कार्रवाई में भारत में अधिकारियों ने मंगलवार को नयी दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के सामने से सुरक्षा बेरियर हटा लिया।’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 14:48