भारत विरोधी खबर का खालिदा जिया के समर्थन पर बांग्लादेश में छिड़ा विवाद

भारत विरोधी खबर का खालिदा जिया के समर्थन पर बांग्लादेश में छिड़ा विवाद

भारत विरोधी खबर का खालिदा जिया के समर्थन पर बांग्लादेश में छिड़ा विवादढाका : बांग्लादेश में विपक्ष की नेता खालिदा जिया द्वारा भारत की सीमा से लगे हिंसा प्रभावित जिले में तैनात सैनिकों की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाए जाने के बाद यहां जुबानी जंग छिड़ गई है। सत्तारूढ़ अवामी लीग ने जिया को 24 घंटे का एक अल्टीमेटम जारी कर अपनी इस देशद्रोही टिप्पणी को लेकर माफी मांगने को कहा है। विपक्ष समर्थक इंकलाब अखबार की एक खबर का हवाला देते हुए जिया ने सतखीरा जिले में तैनात सभी सैनिकों के बांग्लादेशी होने पर संदेह जताया। गौरतलब है कि अखबार में दावा किया गया है कि भारतीय सुरक्षा बलों ने पांच जनवरी के चुनाव से पहले और इसके दौरान सतखीरा में हिंसा रोकने में सरकार की मदद की।

जिया ने सोमवार को एक जनसभा में कहा था, लोगों का घर इस तरह से नष्ट किया गया है कि इसे देखकर लगता है कि वे हमारे देश के लोग नहीं हैं। बांग्लादेश का कोई भी नागरिक अपने देश के लोगों पर ऐसा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, कोई भी व्यक्ति यह निश्चित तौर पर नहीं कह सकता कि सतखीरा कार्रवाई में सिर्फ बांग्लादेशी सुरक्षा बल ही थे। लोगों को इस बारे में शक है, क्या हमारी संप्रभुता अक्षुण्ण है या सरकार ने इसे किसी और के हाथों बेच दिया है। अवामी लीग ने कल जिया की टिप्पणी पर सख्त ऐतराज जताया था और उसे लोगों से माफी मांगने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।

अवामी लीग के प्रवक्ता सैयद अशरफुल इस्लाम ने कहा है कि यदि कोई व्यक्ति राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति खतरा नजर आता है, देश की संप्रभुता से खिलवाड़ करता है और हमारे सशस्त्र बलों के खिलाफ साजिश करता है, तो सरकार उपयुक्त कदम उठाएगी। इस्लाम ने कहा, क्या वह हमारे पड़ोसी देशों के साथ लड़ाई चाहती हैं? एक राजनीतिक व्यक्ति ऐसी टिप्पणी नहीं कर सकता। राष्ट्र एक पूर्व प्रधानमंत्री से ऐसी गैर जिम्मेदाराना भाषा की उम्मीद नहीं करता। उन्होंने कहा, मित्र देश के खिलाफ ऐसी आक्रामक टिप्पणी कर वह देश को कहां ले जाना चाहती है। वहीं, पार्टी प्रमुख की टिप्पणी का बचाव करते हुए बीएनपी के कार्यकारी सचिव जनरल मिर्जा फखरूल इस्लाम आलमगीर ने आज दावा किया कि जिया की टिप्पणी देशद्रोही नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 22, 2014, 21:28

comments powered by Disqus