मोदी समर्थक का भागवत के नाम का इस्तेमाल करने पर RSS की आपत्ति

मोदी समर्थक का भागवत के नाम का इस्तेमाल करने पर RSS की आपत्ति

वाशिंगटन : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने नरेन्द्र मोदी का कट्टर समर्थक भारतीय मूल के अमेरिकी व्यक्ति के यहां एक समारोह में सरसंघचालक मोहन भागवत एवं अन्य नेताओं के नाम का इस्तेमाल किये जाने पर आपत्ति व्यक्त की। आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी राम माधव ने कल कहा, आरएसएस ने शली कुमार द्वारा अनधिकृत रूप से सरसंघचालक के नाम और चित्र का इस्तेमाल करने पर गहरी आपत्ति व्यक्त की है। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संज्ञान में यह बात लायी गई कि शिकागो स्थित कारोबारी कुमार ने वाशिंगटन डीसी में ‘भारत दिवस’ कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों के रूप में भागवत का नाम और चित्र प्रकाशित किया।

माधव ने कहा कि आरएसएस के विचार से कुमार को अवगत करा दिया गया है जिन्होंने समारोह के दौरान अपने आप को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का कट्टर समर्थक होने का दावा किया था। इस सम्मेलन में करीब 300 भारतीय-अमेरिकी लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें से अधिकांश न्यूयार्क, न्यूजर्सी से थे। इनमें से शिकागो के इलिनोइस क्षेत्र से भी लोग आए थे। लेकिन इस बैठक में अमेरिकी कांग्रेस के किसी सदस्य ने हिस्सा नहीं लिया। समारोह को संबोधित करते हुए कुमार ने दावा किया कि मोदी भारत के अगले प्रधानमंत्री होंगे।

उन्होंने कहा, उनके नेतृत्व में हम भारत का स्वर्णिम युग देख पायेंगे। आरएसएस ने जहां मोदी के समर्थक से दूरी बना ली, वहीं भाजपा ने कुमार को बधाई संदेश भेजा। ओवरसीज फ्रेंड आफ बीजेपी के वैश्विक संयोजक विजय जौली ने अपने संदेश में कहा, आप कठिन परिश्रम करने वाली रिपब्लिकन और प्रमुख अमेरिकी कारोबारी है। मैंने आपको नि:स्वार्थ भाव से काम करते देखा है और यह भारत-अमेरिकी मैत्री को बढ़ावा देने के मकसद से है। मैं आपकी ओर से शुरू किये गए सार्थक वार्ता के लिए आपका धन्यवाद देता हूं। बैठक को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से भाजपा सांसद जनार्धन स्वामी ने भी संबोधित किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 20:54

comments powered by Disqus