रूस ने ‘हिटलर से तुलना पर’ जर्मनी की आलोचना की

रूस ने ‘हिटलर से तुलना पर’ जर्मनी की आलोचना की

मास्को : जर्मनी के एक मंत्री द्वारा रूस के क्रीमिया के विलय और 1938 में हिटलर की कर्रवाईयों के बीच तुलना करने के बाद रूसी विदेश मंत्रालय ने जर्मनी के राजदूत के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है।

सोमवार को जर्मनी की डेर स्पीगल साप्ताहिक पत्रिका में आयी एक खबर में देश के वित्त मंत्री वोल्फगांग शेबुल ने पिछले महीने रूस द्वारा यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र पर कब्जे की द्वितीय विश्वयुद्ध की पूर्व संध्या पर नाजियों द्वारा चेकोस्लोवाकिया के कब्जे से तुलना की थी।

रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस तरह की ऐतिहासिक तुलना ‘अस्वीकार्य’ है और उसने मामले को लेकर रूस में जर्मनी के राजदूत रूडिगेर वॉन फ्रित्ज को आधिकारिक शिकायत सौंपी है।

रूसी मंत्रालय ने कहा, ‘‘जर्मनी के मंत्री द्वारा इस तरह के छद्म ऐतिहासिक विषय परिवर्तन को हम भड़काऊ मानते हैं।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘उनकी (शेबुल) तुलनाएं ऐतिहासिक घटनाओं और तथ्यों के साथ पूरी तरह छेड़छाड़ हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 12:42

comments powered by Disqus