Last Updated: Monday, February 24, 2014, 12:56

मास्को : कीव में हो रहे विरोध का नेतृत्व कर रहे रूसी समर्थक नेता विक्तोर यनुकोविच की विदाई और उसकी जगह विपक्ष से अमेरिका समर्थक नेतृत्व को बैठाए जाने के बाद रूस ने यूक्रेन के अपने राजदूत को ‘विमर्श’ के लिए वापस मास्को बुलाया है।
रविवार देर रात विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेन के हालात बिगड़ने के चलते सभी पक्षों का विश्लेषण करना जरूरी है। इसी के मद्देनजर यूक्रेन में रूसी राजदूत जूराबोव को मॉस्को विचार-विमर्श के लिए वापस बुलाने का फैसला किया गया है।
मध्य कीव में तीन महीनों से प्रदर्शन जारी है और वहां पिछले सप्ताह पुलिस और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में करीब 100 लोगों की मौत हो गई थी। 25 मई को संसद के लिए होने वाले नए चुनाव और राजधानी से राष्ट्रपति योनुकोविच के पलायन के कारण भी संकट में इजाफा हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 24, 2014, 12:56