रूस ने किया UN में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन

रूस ने किया UN में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन

मास्को : रूस ने सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के भारत के दावे का समर्थन किया। दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि सुरक्षा परिषद के इस शीर्ष संस्था में किसी भी विस्तार में समकालीन वास्तविकताएं झलकनी चाहिए।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बातचीत के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि वे इस बात पर सहमत हैं कि सुरक्षा परिषद में किसी तरह के विस्तार में समकालीन वास्तविकताएं झलकनी चाहिए। इस संबंध में, रूसी महासंघ ने अपने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता हेतु भारत के लिये मजबूती से अपना समर्थन दोहराया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 00:14

comments powered by Disqus