Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 16:48
ज़ी मीडिया ब्यूरोमास्को: रूस के लोअर हाउस के डिप्टी स्पीकर व्लादिमीर जिरिनोवोस्की के एक आदेश के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खलबली मच गई। एक अग्रेंजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक दरअसल एक महिला पत्रकार ने उनसे यूक्रेन मसले को लेकर सवाल पूछा तो वह उसका जवाब देने की बजाय भड़क गए और अपने समर्थकों से उस महिला रिपोर्टर का रेप करने का आदेश दे डाला जो प्रेग्नेंट थी। उन्होंने गुस्से में कह दिया कि इस महिला का अभी रेप करो।
जिरिनोवोस्की इस सवाल पर इस कदर आगबबूला हो गए। उन्होंने भरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला रिपोर्टर से बदसलूकी शुरू कर दी। उन्होंने महिला पत्रकार पर भड़कते हुए कहा अगर आप प्रेगनेंट हैं, तो आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोई जरूरत नहीं है और फिर समर्थकों से रेप करने को कह दिया।
व्लादिमीर का यह आदेश पाते ही उनके दो समर्थक उस महिला पत्रकार स्टेला दुबोवित्सकाया की ओर बढ़े। महिला घबरा गई। उसकी तबियत बिगड़ने लगी और उसकी मानसिक हालात भी मौके पर बिगड़ गई। इसके बाद स्टेला को हॉस्पिटल ले जाया गया। व्लादिमीर के इस बयान की पूरे रूस में काफी आलोचना हुई है।
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 11:05