Last Updated: Monday, November 11, 2013, 19:48

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज कहा कि विदेश मामलों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज भारत की अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान समग्र वार्ता प्रक्रिया बहाली और नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता एजाज चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ कश्मीर सहित सभी लंबित मुद्दों को वार्ता के जरिये समाधान में विश्वास करता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की आर्थिक प्रगति के लिए शांति और स्थिरता पूर्व शर्त है।
पाकिस्तान के सरकारी ‘रेडियो पाकिस्तान’ के अनुसार प्रवक्ता ने कहा कि अजीज ‘समग्र वार्ता प्रक्रिया बहाली और नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे उठाएंगे।’ चौधरी ने कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के उस प्रस्ताव का क्रियान्वयन चाहता है जिसमें उन्होंने नियंत्रण रेखा पर तनाव कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों की बैठक की बात कही थी। दोनों पक्षों ने गत कुछ महीनों से नियंत्रण रेखा पर वर्ष 2003 के संघषर्विराम उल्लंघनों के लिए एक-दूसरे पर आरोप लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 11, 2013, 19:48