धोखाधड़ी के आरोपों में भारतीय अमेरिकी दंपती गिरफ्तार

धोखाधड़ी के आरोपों में भारतीय अमेरिकी दंपती गिरफ्तार

वाशिंगटन : अमेरिका के न्यूजर्सी में स्वास्थ्य मामलों से संबंधित धोखाधड़ी के मामले में एक भारतीय-अमेरिकी दंपती को गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें 1 लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया।

एक अमेरिकी अटॉर्नी ने बताया कि बायोसाउंड मेडिकल सर्विसेज एंड हार्ट सॉल्यूशंस ऑफ पैरसीप्पैनी के मालिक एवं संचालक नीता के पटेल (51) और कीर्तिश एन पटेल (51) पर हेल्थकेयर धोखाधड़ी की साजिश करने का आरोप लगाया गया है। दोष साबित होने पर दोनों को अधिकतम 10 साल की कैद और 2,50,000 डॉलर जुर्माने की सजा हो सकती है।

पटेल दंपती को कल सुबह न्यूजर्सी स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें 1 लाख डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया। साथ ही उनके पूर्व अनुमति के बिना न्यूजर्सी से बाहर जाने पर रोक लगा दी गयी है। दोनों से अपने पासपोर्ट जमा करने को भी कहा गया।

अभियोजकों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पिछले दो सालों में बायोसाउंड द्वारा तैयार रोग निदान रिपोटरें में एक चिकित्सक का फोटोकॉपी किया हुआ हस्ताक्षर होता था जबकि असल में किसी भी चिकित्सक ने इन्हें न तो देखा था, न ही इनकी समीक्षा की या जांच के नतीजों की व्याख्या की थी।

रिपोर्ट देखने वाले चिकित्सक को भुगतान करने की बजाय कीर्तिश कथित रूप से खुद ही जांच नतीजों की व्याख्या करता था और नीता या तो रिपोर्ट पर किसी चिकित्सक के हस्ताक्षर फोटोकॉपी करती थी या कंप्यूटर आदि का इस्तेमाल कर हस्ताक्षर कट-पेस्ट कर रिपोर्ट पर डाल देती थी।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 10:09

comments powered by Disqus