स्कूलों में इस्लामी कट्टरपंथियों पर कार्रवाई करेगा ब्रिटेन

स्कूलों में इस्लामी कट्टरपंथियों पर कार्रवाई करेगा ब्रिटेन

लंदन : ब्रिटिश सरकार दर्जनों सरकारी स्कूलों में निरीक्षकों के दस्ते भेजने की तैयारी कर रही है जहां कट्टरपंथी इस्लामी व्यवहार कथित तौर पर बच्चों की शिक्षा को नुकसान पहुंचा रहा हैं। ‘संडे टाइम्स’ की खबर के मुताबिक शिक्षा मंत्री माइकल गोव चाहते हैं कि निरीक्षक उन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करें, जहां धार्मिक कट्टरता बच्चों के पठन.. पाठन और एक संतुलित पाठ्यक्रम के आड़े आ रही है।

इसका मतलब यह है कि इन आधारों पर खरे नहीं साबित होने वाले स्कूलों की संचालन इकाई और प्रधान शिक्षकों को हटा दिया जाएगा। अखबार के मुताबिक यह कदम मुख्य रूप से बर्मिंघम में केंद्रित है जहां यह आरोप लग रहे हैं कि धर्मनिरपेक्ष स्कूलों पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने नियंत्रण कायम कर लिया है जिसकी पहले से जांच चल रही है। उत्तरी इंग्लैंड के अन्य शहरों जैसे कि ब्रेडफोर्ड और मैनचेस्टर में भी ऐसे ही आरोप सामने आए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 11:27

comments powered by Disqus