मेरियम-वेब्सटर की कॉलेजिएट डिक्शनरी में जोड़ा गया ‘सेल्फी’ शब्द

मेरियम-वेब्सटर की कॉलेजिएट डिक्शनरी में जोड़ा गया ‘सेल्फी’ शब्द

न्यूयॉर्क : मेरियम-वेब्सटर की कॉलेजिएट डिक्शनरी के ताजा संस्करण में ‘सेल्फी’ और ‘पूटीन’ सहित 150 नए शब्द जोड़े गए हैं। खुद से खींची गई अपनी तस्वीर को ‘सेल्फी’ कहते हैं जबकि ‘पूटीन’ एक फ्रांसीसी-कनाडाई नमकीन है। जिन नए शब्दों को जोड़ा गया है उनमें ज्यादातर ऐसे हैं जिन्हें डिजिटल दुनिया और सोशल मीडिया में इस्तेमाल किया जाता है। कई ऐसे शब्द भी हैं जिन्हें खान-पान के मामलों में इस्तेमाल किया जाता है।

मेरियम-वेब्सटर के पास पर्यवेक्षकों का एक नेटवर्क है जो शब्दों के इस्तेमाल पर नजर रखते हैं। तीन या चार वरिष्ठ संपादक इस बाबत अंतिम निर्णय करते हैं। ‘स्टीमपंक’, ‘अनफ्रेंड’ और ‘हॉट-स्पॉट’ जैसे शब्द भी डिक्शनरी में जोड़े गए हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, May 19, 2014, 21:48

comments powered by Disqus