बांग्लादेश में वरिष्ठ विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया गया

बांग्लादेश में वरिष्ठ विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार किया गया

ढाका : बांग्लादेश में विवादास्पद चुनाव के विरोध में विपक्ष के 48 घंटों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के दौरान मंगलवार को मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के शीर्ष सात नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) प्रमुख खालिदा जिया के सलाहकार खानडाकर महबूब हुसैन को राजधानी ढाका में गिरफ्तार किया गया।

बीएनपी के मुख्य सचेतक जैनुल आबिदीन फारूक के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान दो पूर्व सांसदों फैजुल हक मिलोन और नजीमुद्दीन अहमद को गिरफ्तार किया गया।

ढाका के दूसरे हिस्सों से चार विपक्षी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया, लेकिन बाद में छोड़ दिया गया। खालिदा जिया को पिछले दो सप्ताह से उनके घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 7, 2014, 23:09

comments powered by Disqus